संवाददाता,dhadkannews.com : मध्य प्रदेश से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां बुरहानपुर जिले में कुछ दिन पूर्व एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी। शव का पोस्टमॉर्टम होते ही युवक की हत्या की बात सामने आई और रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पर चाकू से कई बार वार कर उसे मारा गया था। पुलिस ने अपनी जांच को और तेजी दी जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी जिसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया।
देश के कई राज्यों से रिश्तों को तार-तार कर कत्ल करने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जनपद का है जहां नाजायज संबंधों के चलते पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि जांच में मृतक राहुल की पत्नी को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसके उत्तरों से पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने जैसे ही अपनी पूछताछ में सख्ती दिखाई वैसे ही मृतका की पत्नी ने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक राहुल की पत्नी का युवराज नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और दोनों ने ही मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पुलिस की हिरासत में मृतका की पत्नी और उसके प्रेमी युवराज ने अपना जुर्म कबूला। पूछताछ में दोनों के बताया कि घटना 12 अप्रैल की रात की है। राहुल की पत्नी ने पहले अपने पति की हत्या की और बाद में अपने प्रेमी युवराज को फोन कर अपने पति का खून से सना शव भी दिखाया। राहुल की पत्नी ने फोन पर युवराज से कहा था कि देखो काम हो गया है अपने रास्ते का कांटा हट गया है।



