Sunday, November 30, 2025
spot_img
Homeबड़ी ख़बरभाजपा का दिल्ली में 27 साल का वनवास टूटा

भाजपा का दिल्ली में 27 साल का वनवास टूटा

अरविंद केजरीवाल ने कहा-जनता का हर फैसला मंजूर, बीजेपी को जीत की बधाई

दिल्ली, संवाददाताः दिल्ली के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मतगणना के रुझानों के नतीजे इसी ओर इषारा कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर आगे चल रही है और दिल्ली में जीत की राह की ओर आगे बढ़ रही है। वह पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी। आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही है। इस बार के चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कारण कई हैं जिसके चलते आप के कई बड़े चेहरे भी अपनी सीट श्ी बचा नहीं पाए हैं। बड़ी बात तो यह है कि नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्हें बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने करारी मात दी है। जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी के कई और बड़े नेता अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। भाजपा जीत के जष्न में सराबोर है और पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं वहीं आप हार पर मंथन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
DGS SOLAR

Most Popular

Recent Comments