कानपुर, संवाददाता: कानपुर से 51 किलोमीटर दूर बिल्हौर तहसील के ग्राम डोड़वा जमौली में स्थित मां काली का मंदिर दूर- दूर तक प्रसिद्ध है। यहां भक्त मां के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआएं करते हैं और मान्यता हैं कि सच्चे मन से मांगी गई मन्नत मां जरूर पूर्ण करती हैं।
आपको बताते चलें कि डोड़वा जमौली का ‘मां काली’ मंदिर कई वर्ष पुराना है और इसका जीर्णोद्धार सन् 1997 में ठाकुर राजपाल सिंह ने कराया। वैसे तो मंदिर में प्रतिदिन भक्त मां के दर्शन को आते हैं लेकिन शुक्रवार को यहां विशेष पूजा- अर्चना होती है और भक्तों का ताता लगता हैं। सभी का यही मानना हैं कि मां के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है और समस्याओं के वक्त मां काली का ध्यान करने मात्र से ही समस्या का समाधान निकल ही आता है। यह एक ऐसा पुराना मंदिर है जहां न कोई पुजारी है और न ही कोई बाबा सिर्फ मां और भक्त होते हैं। मां काली के इस मंदिर की शक्ति और पूर्ण हुई भक्तों की मनोकामनाओं का हर कोई बखान करता है।



